मोहन यादव को हटाने की तैयारी में बीजेपी? जीतू पटवारी का बड़ा दावा
By : dineshakula, Last Updated : September 21, 2025 | 2:31 pm
ग्वालियर, मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने दावा किया है कि बीजेपी में मुख्यमंत्री मोहन यादव को हटाने का एक बड़ा अभियान चल रहा है। ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए पटवारी ने कहा कि पार्टी के अंदर ही मुख्यमंत्री को लेकर असंतोष है, लेकिन मोहन यादव को चाहिए कि वे इससे विचलित न हों और अपनी भाषा की मर्यादा बनाए रखें।
उन्होंने कहा कि अशोकनगर में मुख्यमंत्री ने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया, वह न सिर्फ उनके पद की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि खुद उनके व्यक्तित्व को भी नुकसान पहुंचाता है। पटवारी ने कहा, “चप्पल, जूते, नशे, चोरी जैसी भाषा मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देती। आप पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, इसलिए संयम जरूरी है।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री सिर्फ बातें न करें, बहनों को हर महीने 3000 रुपये देने का वादा किया था, उसे निभाएं।”
पटवारी ने आगे कहा कि बीजेपी के अंदर गुटबाजी बढ़ती जा रही है और पार्टी अब खंड-खंड में बंटी हुई है। उन्होंने कहा, “हमें पता है कि आप वादे पूरे नहीं कर पाएंगे और बीजेपी में आपको हटाने की कोशिशें चल रही हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि आप तीन साल मुख्यमंत्री बने रहें। हम मजबूत और सच्चे विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।”
उन्होंने विश्वास जताया कि 2028 में जब अगली चुनावी प्रक्रिया शुरू होगी, तो बीजेपी का “सूपड़ा साफ” हो जाएगा।



