राहुल के लेक्चर से भाजपा परेशान, थरूर व गोगोई ने किया कांग्रेस नेता का बचाव

By : hashtagu, Last Updated : March 9, 2023 | 1:42 pm

नई दिल्ली, 9 मार्च (आईएएनएस)| कांग्रेस ने गुरुवार को ब्रिटेन में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के भाषणों का बचाव करते हुए भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी बौखला गई है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, वरिष्ठ मंत्रियों, मीडिया चैनलों और अनौपचारिक प्रवक्ताओं सहित पूरी भाजपा मशीनरी को राहुल के व्याख्यानों से परेशान होते देखना शर्मनाक है। उन्होंने कहा, इन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय अत्यधिक सकारात्मक हैं। बीजेपी ने राहुल गांधी पर अपना हमला जारी रखा है, जबकि कांग्रेस ने हर मुद्दे पर उनके बयान का बचाव किया है।

शशि थरूर ने भी विदेश नीति पर राहुल गांधी के बयान का बचाव किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि राहुल गांधी ने कुछ भी गलत नहीं कहा है। विदेश नीति को निश्चित रूप से राष्ट्रीय स्व-हित की सेवा करनी चाहिए।

उधर, भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था, ‘जब आप विदेश जाते हैं तो आपको क्या होता है? सारी मर्यादा, सारी शालीनता, लोकतांत्रिक शर्म, आप सब कुछ भूल जाते हैं. देश न आपकी बात सुनता है और न ही आपको समझता है, आप विदेश जाकर विलाप करें कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है।

प्रसाद ने कहा, ‘राहुल गांधी कह रहे हैं कि भारत में बोलने की अनुमति नहीं है, लेकिन वह भारत जोड़ो यात्रा में बहुत कुछ बोलते रहे, पीएम को गाली देते रहे। उन्होंने संसद में ही लंबा भाषण दिया। अब इसमें क्या किया जा सकता है कि भारत के लोग न तो उनकी बात सुनते हैं और न ही उन्हें समझते हैं।