जयपुर, 10 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने रविवार को कहा कि भाजपा की नीतियों (BJP’s policies) का उद्देश्य केवल अमीरों को बढ़ावा देना है। उनका देश के गरीबों या मध्यम वर्ग के लोगों से कोई लेना-देना नहीं है।
मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स लगाकर 32 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। उन्होंने पूछा, “अगर सभाओं में पैसा खर्च किया जाएगा तो जनता के लिए पैसा कहां से आएगा।” राजस्थान सरकार आम लोगों को महंगाई से राहत दिलाने के लिए शिविरों का आयोजन कर रही है। महिलाओं को सेल फोन भी मुहैया कराए गए।
प्रियंका गांधी ने इंदिरा रसोई ग्रामीण योजना की भी शुरुआत की। राजस्थान के शहरों में तो आठ रुपये में खाना मिलता था, लेकिन सरकार ने ग्रामीण इलाकों में भी इंदिरा रसोई से सस्ता खाना मुहैया कराने की घोषणा की थी। ये फूड आउटलेट इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण के नाम से चलाए जाएंगे।