बोम्मई का दावा : कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक के लोगों का विश्‍वास खो दिया है

By : hashtagu, Last Updated : September 30, 2023 | 10:13 pm

तुमकुरु, (कर्नाटक), 30 सितंबर (आईएएनएस)। भाजपा नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Former Chief Minister Basavaraj Bommai) ने शनिवार को दावा किया कि कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने लोगों का विश्‍वास खो दिया है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मौजूदा सरकार में लोगों का विश्‍वास नहीं है और वे शासन से पूरी तरह नाखुश हैं।

बोम्मई ने कहा कि कावेरी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि अगर तमिलनाडु को पानी नहीं दिया गया तो वह सत्ता से बाहर हो जाएंगे और उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सत्ता के लिए राज्य के कल्याण का त्याग कर रही है।

उन्होंने कहा, “सीएम को खुला बयान देते समय जिम्मेदारी से बोलना चाहिए। सरकार को कोर्ट में प्रभावी दलील देनी चाहिए। अगर सुप्रीम कोर्ट को मौजूदा हालात समझा दिया जाए तो कोर्ट की अवमानना नहीं होगी और सत्ता नहीं जाएगी।” .

प्रगतिशील लेखकों की जान को खतरा पहुंचाने के आरोप में एक हिंदू कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के सवाल पर बोम्मई ने आरोप लगाया कि इस सरकार में फर्जी खबरों के नाम पर धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा, “वे इसे फर्जी खबर बताकर सभी को धमका रहे हैं, दूसरे जिलों में ले जाकर पूछताछ कर रहे हैं। यह अच्छा विकास नहीं है।”

एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता शमनूर शिवशंकरप्पा, जिन्होंने कथित तौर पर कहा था कि लिंगायत अधिकारियों के लिए कोई मूल्य नहीं है, एक अनुभवी राजनेता हैं और अखिल भारतीय वीरशैव महासभा के अध्यक्ष भी हैं, और उनके शब्दों का आने वाले समय में प्रभाव पड़ेगा।

यह भी पढ़ें : बैंक डकैती का केस ‘सुलझाने’ वाली पुलिस टीम पुरस्कृत! भूपेश बोले, होगा ‘आउट ऑफ टर्न’ प्रमोशन