मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कर्नाटक के लोगों को दी विजयादशमी की शुभकामनाएं

By : hashtagu, Last Updated : October 24, 2023 | 2:55 pm

मैसूर, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। विजयादशमी के अवसर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया (Siddaramaiah) ने लोगों को शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने कहा कि वह कल्याण और समृद्धि के लिए देवी चामुंडेश्वरी से प्रार्थना करेंगे।

उन्होंने मंगलवार को मैसूर स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात की।

विजयादशमी के अवसर पर मैसूरु पैलेस के सामने दोपहर में नंदी ध्वज पूजा की जाएगी और फिर जंबू सावरी का अंबारी जुलूस शुरू होगा। हाथी, घोड़े और झांकियों के जुलूस के बाद स्वर्ण हौदा लेकर अंबारी पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया, “हम देवी चामुंडेश्वरी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करेंगे, जिसे जंबू सावरी जुलूस में लाया जाएगा।”

जुलूस मैसूरु पैलेस से निकाला जाएगा और बन्नीमंतप पहुंचने के बाद, मशाल परेड रात 8 बजे तक जारी रहेगी।

बारिश और बिजली की कमी से किसान संकट में हैं। मुख्यमंत्री ने कामना की है कि राज्य में बारिश होगी और किसानों द्वारा उगायी गयी फसलें बची रहेंगी।

उन्होंने कहा, “हमारे राज्य में बारिश की कमी है और किसानों को बिजली की कमी का सामना करना पड़ रहा है। मैं भगवान से राज्य में कम से कम खड़ी फसलों को बचाने की प्रार्थना करूंगा।”

पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी इस अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।