चिट्टी ने खोले ‘राहुल’ के मन के राज! लिखा-‘मेरी भारत माता’…

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज स्वतंत्रता दिवस एक पत्र 'भारत माता हर एक भारतीय की आवाज' (Mother India, the voice of every Indian) ..........

  • Written By:
  • Updated On - August 15, 2023 / 05:06 PM IST

डेस्क। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज स्वतंत्रता दिवस एक पत्र ‘भारत माता हर एक भारतीय की आवाज’ (Mother India, the voice of every Indian) के नाम से ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, जो बात दिल से निकलती है वह दिल में उतरती है। इस शीर्षक के बाद की लाइन है–पिछले साल अपने घर, यानि भारत माता के आंगन में, एक सौ पैंतालीस दिनों तक पैदल चला। समुद्र तट से मैंने शुरुआत की और धूल, धूप, बारिश से होकर गुजरा। जंगलों, चरागहाें, शहरों, खेत, गांवों, नदियों और पहाड़ों से होते हुए महबूब कश्मीर की नर्म बर्फ तक पहुंचा।

रास्ते में अनेक लोगों ने मुझसे पूछा : ये आप क्यों कर रहे हैं। आज कई लोग मुझसे यात्रा के लक्ष्य के बारे में पूछते हैं। आप क्या खोज रहे थे। आपको क्या मिला।

असल में मैं उस चीज को समझना चाहता था, जो मेरे दिल के इतने करीब है, जिससे मुझे मृत्यु से आंख मिलाने और चरैवेति की प्रेरणा दी, जिसने मुझे दर्द और अपमान सहने की शक्ति दी। और जिसके लिए मैं सब कुछ न्योछावर कर सकता हूं।

दरअसल मैं जानना चाहता था कि वह चीज आखिर है क्या, जिसे मैं इतना प्यार करता हूं, यह धरती, ये पहाड़, यह सागर, ये लोग या कोई विचारधारा। शायद मैं अपने दिल को ही समझना चाहता था। वह क्या है, जिसे मेरे दिल को इस जतन से पकड़ रखा है।

वर्षों से रोजना वर्जिश में लगभग हर शाम मैं 8-10 किलोमीटर दौड़ लगता रहा हूं। मैंने सोचा : बस पच्चीस, मैं तो आराम से 25 किलोमीटर चल लूंगा। मैं आश्वस्त था कि यह एक आसान पदयात्रा होगी।

इसके आगे की लाइन नीचे पोस्ट किए पत्र में विस्तार से पढ़ें

यह भी पढ़ें : 2020 में आज ही के दिन धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया था संन्यास

यह भी पढ़ें : लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए खड़गे