कर्नाटक को एटीएम समझ रही कांग्रेस : अमित शाह
By : hashtagu, Last Updated : March 26, 2023 | 11:26 pm

रायचूर (कर्नाटक), 26 मार्च (आईएएनएस)| केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को कहा कि हाल ही में पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के राजनीतिक पतन का संकेत देती है। उन्होंने कर्नाटक के रायचूर जिले के गब्बर गांव में कई परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह और उद्घाटन समारोह के बाद यह बात कही।
अगले कुछ हफ्तों में कर्नाटक विधानसभा चुनाव होने के साथ शाह ने भ्रष्टाचार और विकास के मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, जब कांग्रेस राज्य में शासन कर रही थी, उसने कर्नाटक को एक एटीएम मान लिया। पार्टी ने राज्य में विकास कार्यो की उपेक्षा की। कांग्रेस राज्य का विकास कैसे कर सकती है?
कांग्रेस और जनता दल-सेक्युलर ने जिस प्रकार की गठबंधन सरकारों का गठन किया था, उसके खिलाफ चेतावनी देते हुए शाह ने लोगों से स्पष्ट बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देने का आग्रह किया।
PM @narendramodi Ji is developing Karnataka following in the footsteps of Lord Basaveshwara and Nadaprabhu Kempegowda.
While the ideal of equality preached by Lord Basaveshwara is our inspiration for good governance, Nadaprabhu's vision of a prosperous Karnataka is our goal. pic.twitter.com/1cVZZBkPWM
— Amit Shah (@AmitShah) March 26, 2023