कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले, हिमाचल में क्रॉस वोटिंग दुर्भाग्यपूर्ण, हमारी प्राथमिकता वहां सरकार बचाना

By : hashtagu, Last Updated : February 28, 2024 | 5:23 pm

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग (Cross voting)  को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने कहा है कि ये वास्तविकता और दुर्भाग्यपूर्ण भी है। हमारी प्राथमिकता कांग्रेस सरकार को बचाना है। इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वरिष्ठ लोगों की कमेटी का गठन किया है, जो प्रत्येक विधायकों से मिलकर उनकी शिकायतें सुनेगी और अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को जल्द से जल्द सौंपेंगी।

जयराम रमेश ने कहा कि क्रॉस वोटिंग के जरिए कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए एक साजिश रची जा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष ने पर्यवेक्षकों को कहा है कि विधायकों से मिलकर उनकी शिकायतें सुनें और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपे।

उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन लोट्स’ को रोकने के लिए क्या-क्या कदम कांग्रेस को उठाने होंगे, इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने पर्यवेक्षकों के तौर पर वहां वरिष्ठ लोगों को भेजा है, जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके. शिवकुमार शामिल हैं।

वरिष्ठ पर्यवेक्षक सभी विधायकों से मिलेंगे। उनके शिकायतें सुनेंगे और उनकी क्या मांगे हैं, उन्हें जानेंगे और जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। यह क्रॉस वोटिंग कैसे हुई है, इस पर भी ऑब्जर्वर चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा कि अभी हमारी प्राथमिकता कांग्रेस सरकार को बचाना है। चुनाव में हिमाचल की जनता ने हमें स्पष्ट बहुमत दिया है। जनता ने सभी को नकार दिया और कांग्रेस के साथ गई।

यह भी पढ़ें : इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग को मिली लोकसभा की दो सीटें

यह भी पढ़ें : मैंने इस्तीफा नहीं दिया है, पूरे पांच साल चलेगी सरकार: हिमाचल सीएम