Congress Plenary: रायपुर में अगले साल फरवरी में ‘कांग्रेस अधिवेशन’ होगा

कांग्रेस (Congress) का पूर्ण अधिवेशन (Plenary) फरवरी में आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में होगा।

  • Written By:
  • Updated On - December 29, 2022 / 09:45 AM IST

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) का पूर्ण अधिवेशन (Plenary) फरवरी में आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में होगा। इसके अलावा, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सफलता को देखते हुए अब कांग्रेस एक नया अभियान शुरू करेगी। इसका मकसद लोगों को पार्टी की नीतियों से जोड़ने और सरकार की गलत नीतियों के बारे में बताना है। यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने दी।

पिछले महीने पार्टी अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के शीर्ष निकाय कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के स्थान पर इस संचालन समिति का गठन किया था. बैठक में खरगे के अलावा पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कई अन्य नेता शामिल थे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने के चलते इस बैठक में भाग नहीं ले सके.

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को कहा था, ‘कांग्रेस संचालन समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य यह तय करना है कि अधिवेशन सत्र कब होगा और इसे कहां आयोजित किया जाए.’ पार्टी सूत्रों ने बताया कि संचालन समिति की इस अहम बैठक में संगठनात्मक विषयों पर भी चर्चा हुई. खरगे ने बैठक की शुरुआत में संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक जवाबदेही की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि जो लोग अपनी जिम्मेदारी निभाने में अक्षम हैं, उन्हें नए लोगों को मौका देना चाहिए.

Congress Steering Committee Press Conference

READ THIS ALSO: सट्टेबाजों ने गुजरात में बीजेपी को 125 सीटें मिलने का अनुमान लगाया