सच बोलने पर कांग्रेस ने राजस्थान में अपने ही मंत्री को हटाया – भाजपा

By : hashtagu, Last Updated : July 21, 2023 | 10:57 pm

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) द्वारा अपने ही मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को पद से बर्खास्त करने पर कटाक्ष करते हुए BJP ने कहा है कि राजस्थान सरकार में एक मंत्री को सच बोलने पर हटा दिया गया।

भाजपा ने राहुल गांधी के चर्चित बयान ‘मोहब्बत की दुकान’ पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि ऐसा लगता है कि मोहब्बत की दुकान में ईमानदार ग्राहकों के लिए कोई जगह नहीं है। इस दुकान में केवल भ्रष्ट और झूठे लोगों का ही स्वागत है!

भाजपा ने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कांग्रेस की पूर्ववती इंदिरा गांधी सरकार, कांग्रेस, राहुल गांधी और अशोक गहलोत पर एक साथ निशाना साधते हुए कहा, “महिला सशक्तीकरण, कांग्रेस शैली, इंदिरा गांधी से प्रेरित लोकतांत्रिक स्वभाव की झलक! राजस्थान सरकार में एक मंत्री को सच बोलने पर हटा दिया गया। ऐसा लगता है कि मोहब्बत की दुकान में ईमानदार ग्राहकों के लिए कोई जगह नहीं है। इस दुकान में केवल भ्रष्ट और झूठे लोगों का ही स्वागत है! ”

यह भी पढ़ें : प्रियंका अपने भाई की तरह झूठी गारंटी देने आई : शर्मा