भोपाल 26 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल में बीते नौ चुनाव से भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार जीत दर्ज करती आ रही है। वहीं, कांग्रेस भाजपा के विजय अभियान को रोकने के लिए लगातार नए चेहरों पर दाव लगा रही है।
कांग्रेस ने 1991 से हुए चुनाव में नए चेहरे के तौर पर मंसूर अली खान पटौदी, कैलाश अग्निहोत्री, आरिफ बेग, सुरेश पचौरी, साजिद अली, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, पी.सी. शर्मा, दिग्विजय सिंह जैसे बड़े नेताओं को मैदान में उतारा और यह सभी पहली बार भोपाल से भाजपा के खिलाफ मुकाबला करने उतरे। सभी को हार का सामना करना पड़ा।
वहीं, भाजपा ने 2014 के बाद लगातार नए चेहरों को मौका दिया है। वर्ष 2014 में जहां आलोक संजर निर्वाचित हुए, वहीं 2019 में प्रज्ञा ठाकुर और अब पार्टी ने आलोक शर्मा को मैदान में उतारा है। भोपाल संसदीय क्षेत्र में अब तक 18 चुनाव बार हुए हैं जिनमें से कांग्रेस सात बार जीत दर्ज कर सकी है। शेष 11 मौकों पर भाजपा के उम्मीदवार के खाते में जीत आई ।यहां से सबसे ज्यादा चार बार सुशील चंद्र वर्मा निर्वाचित हुए हैं जबकि कैलाश जोशी दो बार चुने गये हैं।
यह भी पढ़ें : जयराम रमेश ने गिनाईं अटल पेंशन योजना की खामियां, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया करारा जवाब