निगम चुनाव : UP में चला आप का ‘टैक्स मुफ्त’ का ट्रंपकार्ड!, काम आई ‘अनूप पांडे’ की रणनीति

By : madhukar dubey, Last Updated : May 1, 2023 | 6:32 pm

यूपी। उत्तर प्रदेश में नगरीय निकायों व नगर निगम चुनावी दंगल की रणभेरी बज चुकी है। इस बार चुनावी मैदान-ए-जंग में आप (aap) भी जोर आजमाइश कर रही है। पार्टी उत्तर प्रदेश के चुनाव समिति के सदस्य व निवर्तमान प्रदेश सहप्रभारी अनूप पांडेय (State co-incharge Anoop Pandey) ने कहा, अगर नगरीय निकायों और नगर निगम में आप जीतेगी तो दिल्ली की तर्ज पर यूपी में भी हाउस टैक्स हॉफ और वाटर टैक्स मुफ्त करेगी।

बहरहाल, आप के चुनावी वादों का असर पूर्वांचल के जिलों में देखने को मिल रहा है। इसके पीछे कारण है पंचायत व निगम और पालिकाओं में मूलभूत सुविधाओं पर लगने वाले टैक्स के नाम पर भ्रष्टाचार अपने चरम है। वहीं टैक्स कम करने के नाम पर जनता को लूटने में बीजेपी समर्थित पालिकाएं इसमें शामिल हैं। ऐसे में आप के दिल्ली मॉडल की चर्चा यूपी में हो रही है। टर्निंग प्वाइंट यह है कि नगरीय निकायों के दायरे में आने वाली वो सहूलियतें जो अपने स्तर से कम किया जा सकता है, उसे आप जीतने के बाद करेगी।

जैसे-जैसे आप के चुनावी वादे की ये फेहरिस्त पूर्वांचल से लेकर पूरे यूपी में फैल रही है। वैसे ही आप के पक्ष में इस बार निकायों में लहर भी बनती दिख रही है। क्योंकि अभी तक सिर्फ निकायों में टैक्स को बढ़ाने और घटाने का ही खेल होता रहा है। टैक्स के बोझ से आम आदमी ही नहीं मध्यम वर्ग भी त्रस्त है। इस नब्ज को पकड़ने में आप के चुनाव समिति के सदस्य अनूप पांडेय ने देर नहीं की।

इस संदेश को पार्टी के हाइकमान तक पहुंचाया। जिस पर मोहर भी लगी। इसके साथ ही दिल्ली नगर निगम में मिलने वाली सुविधाएं और टैक्स राहत की योजनाओं को यूपी में जोरशोर से प्रचारित भी किया जा रहा है। इसके लिए आप की एक सोशल मीडिया ग्रुप भी अनूप पांडेय के साथ जुड़ा है। जो आम लोगों से यह पूछ रहा है कि आपको कैसी नगरीय निकायों की सरकार चाहिए। जिस पर लाेग बढ़चढ़कर जवाब भी दे रहे है।

आप की बन रही इस फिजा का लाभ कहीं न कहीं लोकसभा चुनाव में मिलने वाला है। क्योंकि इस चुनाव के बहाने आप अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता तक पहुंच रही है। साथ ही अरविंद केजरीवाल दिल्ली की सरकार के मॉडल को भी प्रचारित कर रही है। ऐसे में जनता के बीच आप पार्टी की ओर झुकाव बढ़ने के ग्राफ में तेजी उछाल आया है। यही कारण भी है कि लोग खुद आप के प्रत्याशी के साथ खुद ब खुद जुड़ रहे हैं।

‘अनूप पांडे’ के फार्मेूल पर चुनावी अभियान को मिली गति

निर्वतमान प्रदेश सहप्रभारी अनूप पांडेय की पूर्वांचल में काफी अच्छी पकड़ है। इसमें बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, बनारस, भदोही, चंदौली सहित अन्य आसपास के जिलों में इन्होंने आप पार्टी को काफी मजबूती दी है। लिहाजा, इनके पुराने संबधों के चलते भी अन्य पार्टी के कार्यकर्ता इस चुनाव में आप से जुड़ रहे हैं।

प्रत्याशी का ‘धन-बल’ नहीं, जनसेवा का पैमाना

नगरीय निकायों में चुनावी समर में बीजेपी, सपा, कांग्रेस अपने-अपने प्रत्याशियों के चयन में धन-बल को भी देख रही है। लेकिन इन सब पार्टियों से आप की छवि एक अलग बनकर उभरी है। इसमें खास बात है यह कि अनूप पांडेय ने बताया, हमारी पार्टी प्रत्याशी के चयन में सिर्फ उसके जनता से जुड़ाव और जनसेवा के कार्यों पर फोकस कर रही है। हम ऐसे प्रत्याशी को टिकट या समर्थन दे रहे हैं, जो ईमानदार और जनसेवा के प्रति निष्ठावान हो। यही वह कारण भी है कि इस नगरीय, नगर पंचायत और नगर निगम के चुनाव में आप को भारी समर्थन मिलता दिखा रहा है। हमारी पार्टी लोकसभा के चुनाव में भी जीत हासिल करेगी। क्योंकि अब यूपी ही नहीं देश की जनता योगी-मोदी की सरकार से ऊब चुकी है। डबल इंजन की सरकार क्या यही है, गरीबों और आम आदमी को टैक्स के नाम पर लूटा जाए। चुनाव में आप की सरकार बनेगी।

इन वादों को लेकर ‘आप’ का जंग-ए-एलान

अनूप पांडे ने कहा आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में हाउस टैक्स को हाफ और वाटर टैक्स को माफ करने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पूरे दमखम के साथ मैदान में डटी हुई है। नगर निगम और नगर पालिका में 40 परसेंट का भ्रष्टाचार हो रहा है । इस भ्रष्टाचार को रोक कर हम शिक्षा और स्वास्थ्य का बजट बनाएंगे जिससे गरीब आदमी भी अपने बच्चे को अच्छे स्कूलों में जो कान्वेंट जैसे स्कूल होंगे बनाकर शिक्षा देंगे। मोहल्ला क्लीनिक बनाकर गरीबों के 200 प्रकार की जांचों को फ्री करेंगे।

जिससे आम आदमी के जीवन में बदलाव आए नगर निगम में जलजमाव मलेरिया जैसे समस्याओं से निपटने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाकर काम किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी एक बेहतर विकल्प में करके जनता के बीच में आई है हमें जनता का भरपूर समर्थन और सहयोग मिल रहा है हम जनता के बीच में एक मौका मांग रहे हैं कि जिस तरीके से दिल्ली के अंदर हमने तरक्की और विकास कर आम आदमी के जीवन में बदलाव किया उसी प्रकार से हम उत्तर प्रदेश में करके दिखाएंगे।

फैक्ट फाइल इन सीटों पर आप के उम्मीदवार

पंचायत ७६३, निगम १७ ११०पालिका

इन्हें सुधारने का दावा

नगर निगमों में मल्टीकंपलेक्स पार्किंग

स्ट्रीट लाइट कैमरों का जाल

यह भी पढ़ें : अनूप पांडेय बोले, जनता की बुनियादी ‘समस्याओं’ का समाधान हमारा लक्ष्य