पार्टी के हित में लिया फैसला : शिवकुमार
By : hashtagu, Last Updated : May 18, 2023 | 1:05 pm
उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के व्यापक हित में फैसला लिया है।
लगातार तीन दिनों तक बैक टू बैक मीटिंग करने के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिद्दारमैया को शीर्ष पद के लिए और शिवकुमार को डिप्टी बनाकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे सस्पेंस को खत्म कर दिया।
दोनों नेताओं में शीर्ष पद के लिए होड़ लगी थी।
सिद्दारमैया रवाना होने से पहले वेणुगोपाल से मिलने वाले हैं। बेंगलुरु में गुरुवार शाम सीएलपी की बैठक बुलाई गई है, जिसके बाद सीएम पद की औपचारिक घोषणा की गई है।
10 मई को हुए मतदान में कांग्रेस ने 224 में से 135 सीटें जीतीं, भाजपा ने 66 और जद (एस) ने 18 सीटें जीतीं।
Karnataka's secure future and our peoples welfare is our top priority, and we are united in guaranteeing that. pic.twitter.com/sNROprdn5H
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) May 18, 2023