पार्टी के हित में लिया फैसला : शिवकुमार

By : hashtagu, Last Updated : May 18, 2023 | 1:05 pm

नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)| कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस खत्म होने के बाद, राज्य कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) , जिन्हें डिप्टी सीएम का पद दिया गया है, ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने पार्टी के हित में इस फैसले को स्वीकार किया है। पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल के आवास पर मीडिया से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा, पार्टी आलाकमान ने फैसला लिया है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के व्यापक हित में फैसला लिया है।

लगातार तीन दिनों तक बैक टू बैक मीटिंग करने के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिद्दारमैया को शीर्ष पद के लिए और शिवकुमार को डिप्टी बनाकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे सस्पेंस को खत्म कर दिया।

दोनों नेताओं में शीर्ष पद के लिए होड़ लगी थी।

सिद्दारमैया रवाना होने से पहले वेणुगोपाल से मिलने वाले हैं। बेंगलुरु में गुरुवार शाम सीएलपी की बैठक बुलाई गई है, जिसके बाद सीएम पद की औपचारिक घोषणा की गई है।

10 मई को हुए मतदान में कांग्रेस ने 224 में से 135 सीटें जीतीं, भाजपा ने 66 और जद (एस) ने 18 सीटें जीतीं।