दिल्ली के सीएम केजरीवाल आज सीबीआई के सामने होंगे पेश

(Arvind Kejriwal)  दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - April 16, 2023 / 11:49 AM IST

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच में शामिल होने के लिए तैयार हैं। सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक केजरीवाल रविवार सुबह 11 बजे तक उनके समक्ष पेश होने की संभावना है। सीबीआई मुख्यालय में उनसे पूछताछ होगी। यह पहली बार है जब केंद्रीय जांच एजेंसी केजरीवाल से पूछताछ करेगी। सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है और अब वह सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में हैं।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई और ईडी ने गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल जेल में हैं।

केजरीवाल से विजय नायर, व्यवसायी समीर महेंद्रू के बारे में और आबकारी नीति के लागू होने से पहले लीक होने के बारे में पूछे जाने की संभावना है।

दिल्ली पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय के आसपास के इलाके में धारा 144 लागू कर दी है।