नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के दौरान पानी की आपूर्ति की कमी से लोग जूझ रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच बयानों का दौर जारी है।
उन्होंने कहा कि जब पानी की समस्या को लेकर लोग उनके पास पहुंचे तो उन्हें धमकी दी जा रही है। इसे लेकर भाजपा शिकायत करने के साथ ही कार्रवाई की मांग भी करेगी। दिल्ली में पानी की चोरी हो रही है। अरविंद केजरीवाल और उनके नेता पानी की कालाबाजारी कर रहे हैं। अगर चोरी, कालाबाजारी बंद हो जाए तो दिल्ली को पानी मिलेगा।
यह भी पढ़ें : ‘यह मध्यप्रदेश है, हैदराबाद नहीं’, ओवैसी पर भड़के सीएम मोहन यादव
यह भी पढ़ें :कांग्रेस के युवा नेता के ‘खटाखट-खटाखट’ का झूठ पकड़ा गया : केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी