PM मोदी और सीतारमण के अलावा सबको पता है… ट्रंप के टैरिफ पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया

By : dineshakula, Last Updated : July 31, 2025 | 3:08 pm

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा भारत से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था पर ताजे बयान सामने आ रहे हैं। इस पर अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को छोड़कर सभी को यह पता है कि भारत एक ‘डेड इकोनॉमी’ है। उन्होंने इस हालत के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। राहुल ने यह भी कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार समझौता ट्रंप की शर्तों पर होगा और पीएम मोदी वही करेंगे जो अमेरिकी राष्ट्रपति कहेंगे।

प्रियंका चतुर्वेदी का राहुल गांधी के बयान पर पलटवार

राहुल गांधी के बयान पर शिवसेना (उद्धव गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने राहुल के बयान को खारिज करते हुए कहा कि भारत को ‘मृत अर्थव्यवस्था’ कहना सिर्फ अहंकार या अज्ञानता को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि भारत दुनिया की टॉप-5 अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। इसके लिए पर्याप्त आंकड़े मौजूद हैं और किसी को इसे साबित करने की आवश्यकता नहीं है।

राहुल गांधी का अर्थव्यवस्था पर हमला

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने संसद परिसर में कहा, “वह सही हैं। प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के अलावा, हर कोई जानता है कि भारत की अर्थव्यवस्था ‘बर्बाद अर्थव्यवस्था’ है। मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने यह तथ्य सामने रखा।” राहुल गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने अर्थव्यवस्था को खत्म कर दिया है।

‘आर्थिक नीति और रक्षा नीति को तबाह कर दिया’

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगे दावा किया कि मोदी सरकार ने भारत की आर्थिक नीति, रक्षा नीति और विदेश नीति को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार देश को गर्त में ले जा रही है। राहुल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि विदेश नीति पर सरकार की बातों का कोई असर नहीं है, क्योंकि एक ओर अमेरिका भारत को गालियाँ दे रहा है और दूसरी ओर चीन हमें परेशान कर रहा है।

PM मोदी पर राहुल गांधी का हमला

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के लोकसभा में दिए गए हालिया भाषण पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मोदी जी ने न तो ट्रंप का नाम लिया, न ही चीन का नाम लिया और न ही यह बताया कि पाकिस्तान की कभी कोई निंदा नहीं करता। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप के साथ बैठकर जो व्यक्ति हमला करवा रहा है, उसके साथ लंच किया जा रहा है। और पीएम मोदी यह कहते हैं कि हमें बड़ी सफलता मिली है। आखिरकार, वह कौन सी सफलता थी?”

राहुल गांधी का ट्रंप पर हमला

राहुल गांधी ने ट्रंप के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, “ट्रंप ने 30-32 बार यह बोला है कि उन्होंने युद्धविराम करवाया। ट्रंप ने यह भी कहा कि हिंदुस्तान के पांच जहाज गिराए गए। अब ट्रंप ने 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की बात कही है। क्या किसी ने पूछा कि पीएम मोदी इसका जवाब क्यों नहीं दे पा रहे हैं?”