बेंगलुरु, 25 सितंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान कथित तौर पर झूठा हलफनामा (False Affidavit) दाखिल करने को लेकर कारवार से कांग्रेस विधायक सतीश सेल (Congress MLA Satish Sale) के खिलाफ राज्य चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की गई है।
बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम के रहने वाले श्रीनिवास ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, मल्लिकार्जुन शिपिंग प्राइवेट लिमिटेड उनकी पत्नी कल्पना सेल और उनके नाम पर है। इसके बारे में जानकारी उनके चुनावी हलफनामे में नहीं दी गई है। साथ ही, हलफनामे में कंपनी के बैंक लेनदेन का भी उल्लेख नहीं किया गया है, जिससे संदेह पैदा हुआ।
हाल ही में कर्नाटक हाई कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते, जद (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना को अयोग्य घोषित करने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी। मतदाताओं को कुकर बांटकर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है।