गुजरात चुनाव : राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को धमका रहे
By : hashtagu, Last Updated : November 29, 2022 | 7:37 am
वहीं भाजपा नेता मनोज पटेल ने पाटन से बीजेपी के उम्मीदवार राजुल देसाई के लिए प्रचार करते हुए कहा कि यदि आप मंदिर बनाना चाहते हैं, तो भाजपा उम्मीदवार को वोट दें। यदि आप मस्जिद बनाना चाहते हं तो कांग्रेस को वोट दें।
भाजपा के दांता निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार लधुभाई पारघी ने मतदाताओं को लुभाने के लिए उनसे वादा किया कि अगर आपने मुझे वोट देकर विधायक बनाया तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि आपको शराब का कारोबार आजादी के साथ करने दिया जाएगा।
कांग्रेस पार्टी के सावरकुंडला उम्मीदवार प्रताप दुधात ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को परेशान और पक्षपात करने को लेकर पुलसि को धमकी दी। कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि यदि आप (पुलिस) कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान करते रहते हैं तो याद रखें 1 दिसंबर मतदान का दिन आपका है और 2 दिसंबर हमारा है। फिर शिकायत न करें।