भारत ने शुरू किया वैश्विक कूटनीतिक मिशन, पाकिस्तान को बेनकाब करने सात डेलिगेशन विदेश रवाना
By : dineshakula, Last Updated : May 21, 2025 | 11:38 am

दिल्ली, 21 मई 2025: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच पर मोर्चा खोल दिया है। केंद्र सरकार ने दुनिया के 33 देशों में सांसदों (Parliamentarians) और वरिष्ठ नेताओं के डेलिगेशन भेजने का फैसला किया है, जो इन देशों में जाकर हाल ही में हुए पहलगाम हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता को उजागर करेंगे। इसके साथ ही ये प्रतिनिधिमंडल यह भी बताएंगे कि भारतीय सेना ने कैसे पाकिस्तान की सरहद में घुसकर आतंक के ठिकानों को नेस्तनाबूद किया।