भारत की धमाकेदार जीत: तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका पर 9 विकेट से कब्जा
By : hashtagu, Last Updated : December 6, 2025 | 9:17 pm
विशाखापट्टनम: भारतीय टीम (Team India) ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और मेहमान टीम को 270 रन पर रोक दिया। जवाब में भारत ने 40वें ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
साउथ अफ्रीका की ओर से डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में क्विंटन डी कॉक ने शानदार शतक जड़ा। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 48 रन, डेवाल्ड ब्रेविस ने 29 रन और मैथ्यू ब्रीट्जकी ने 24 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट चटकाए।
W.O.W 🔥
Virat Kohli at his fluent best 💥
That’s smashed into the stands with some conviction 😎
Updates ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @imVkohli pic.twitter.com/1EdwUbQj66
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़े। रोहित शर्मा 75 रन बनाकर आउट हुए, जो उनकी इस सीरीज की पहली फिफ्टी रही। यशस्वी जायसवाल ने 111 गेंदों पर अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया। वहीं, विराट कोहली ने 40 गेंदों पर तेजतर्रार अर्धशतक जड़कर टीम को जीत तक पहुंचाया। उन्होंने लुंगी एनगिडी की गेंद पर लगातार दो चौके लगाकर मुकाबला समाप्त किया।
साउथ अफ्रीका की ओर से केवल केशव महाराज एक विकेट ले सके। तीसरे वनडे के नतीजे के साथ भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका ने दूसरे मुकाबले में 359 रन का सफल चेज किया था। अब दोनों टीमों के बीच 9 दिसंबर से पांच मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होगी। टेस्ट सीरीज पहले ही साउथ अफ्रीका 2-0 से जीत चुका है।




