एनडीए गठबंधन में शामिल हुआ जेडीएस, भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने की घोषणा
By : hashtagu, Last Updated : September 22, 2023 | 5:06 pm
इससे पहले कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी ने नई दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की।
तीनों नेताओं की इस मुलाकात में गठबंधन को लेकर सहमति बनी और उसके बाद जेपी नड्डा ने गठबंधन का ऐलान कर दिया। कुमारस्वामी की नड्डा और शाह से मुलाकात के दौरान गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत भी मौजूद रहें।
जेपी नड्डा ने मुलाकात की तस्वीरों को एक्स पर पोस्ट कर बताया, “हमारे वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडी (एस) नेता एचडी. कुमारस्वामी से मुलाकात की।
मुझे खुशी है कि जेडी (एस) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनने का फैसला किया है। हम एनडीए में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं। यह एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “न्यू इंडिया, स्ट्रांग इंडिया” के दृष्टिकोण को और मजबूत करेगा।”
भाजपा और जेडी (एस) मिलकर 2024 में होने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ेगी।