कर्नाटक BJP का ‘एफएसएल रिपोर्ट’ में कांग्रेस समर्थकों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की पुष्टि का दावा

By : hashtagu, Last Updated : March 4, 2024 | 1:52 pm

बेंगलुरु, 4 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा ने सोमवार को दावा किया कि एफएसएल रिपोर्ट (Fsl report) में कांग्रेस नेता के समर्थकों द्वारा कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान समर्थक नारे (Pro Pakistan slogans) लगाए जाने की पुष्टि हुई है।

पार्टी ने एक्स हैंडल पर एक रिपोर्ट पोस्ट करते हुए दावा किया कि यह फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की है। एफएसएल अधिकारियों ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने दावा किया है कि उन्हें अभी तक एफएसएल रिपोर्ट नहीं मिली है।

बीजेपी ने सोशल मीडिया पर कहा,”रिपोर्ट ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस नेता सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर पेश करने और झूठी खबरें फैलाने में माहिर हैं। कर्नाटक की जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश करने वाली कांग्रेस बेनकाब हो गई है। वह ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे को ‘नसीर साब’ जिंदाबाद बता रही है।”

पार्टी ने मंत्री प्रियांक खड़गे से कर्नाटक के लोगों से माफी मांगनेे की मांग की है। गौरतलब है कि कर्नाटक भाजपा के नेताओं ने दावा किया है कि फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की रिपोर्ट से साबित हुआ है कि राज्यसभा में कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन की जीत के जश्न के दौरान विधानसभा में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए गए थे।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र, विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक व भाजपा के पूर्व महासचिव सी.टी. रवि ने सरकार को रिपोर्ट सार्वजनिक करने की चुनौती दी है।

202403043127022