लगातार हार से निराश लालू यादव कर रहे हैं ‘PM मोदी’ पर अमर्यादित टिप्पणी, जनता सिखाएगी सबक : विनोद तावड़े

By : hashtagu, Last Updated : March 4, 2024 | 2:10 pm

नई दिल्ली, 4 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े (Vinod Tawde in-charge of Bihar) ने लालू यादव के बयान की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि चुनावों में लगातार मिल रही हार से निराश और हताश होकर लालू यादव (Lalu Yadav) अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं।

  • तावड़े ने कहा कि निराश और हताश लालू यादव अब निचले स्तर की राजनीति पर उतर आए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत और अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं जिसे बिहार की जनता कभी बर्दास्त नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपार स्नेह रखती है। इसलिए आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जनता लालू यादव, उनकी पार्टी आरजेडी और उनके इंडी गठबंधन को बुरी तरह से हराकर सबक जरूर सिखाएगी। उन्होंने लालू यादव को भ्रष्ट और उनकी पार्टी आरजेडी को परिवारवादी पार्टी करार देते हुए भी जमकर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक BJP का ‘एफएसएल रिपोर्ट’ में कांग्रेस समर्थकों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की पुष्टि का दावा