कर्नाटक के बीजेपी विधायक ने हिंदुओं को एक या दो बच्चे पैदा न करने की दी चेतावनी, विवाद

कर्नाटक के उडुपी सीट से भाजपा विधायक हरीश पूंजा ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि अगर हिंदू सिर्फ एक या दो बच्चे पैदा करते हैं तो

  • Written By:
  • Updated On - January 9, 2024 / 03:30 PM IST

दक्षिण कन्नड़, (कर्नाटक) 9 जनवरी (आईएएनएस) । कर्नाटक के उडुपी सीट से भाजपा विधायक हरीश पूंजा (BJP MLA Harish Poonja) ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि अगर हिंदू सिर्फ एक या दो बच्चे पैदा (Hindus have only one or two children) करते हैं तो यह पर्याप्त नहीं होगा और भारत में मुस्लिम आबादी हिंदुओं से अधिक हो जाएगी।

उन्होंने 7 जनवरी को बेलथांगडी तालुक के पेराडी में आयोजित अयप्पा दीपोत्सव धर्मिका सभा में यह बयान दिया था।

भाजपा विधायक पूंजा ने कहा,“कुछ लोग सोचते हैं कि भारत में हिंदुओं की आबादी 80 करोड़ है और मुसलमानों की आबादी सिर्फ 20 करोड़ है। लेकिन, आपको दूसरी दिशा में सोचने की जरूरत है। हमारा मानना है कि मुस्लिम संख्या में कम हैं और वे कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।’ लेकिन मुसलमान चार-चार बच्चे पैदा कर रहे हैं और हम (हिंदू) ज्यादातर एक या दो बच्चे पैदा करते हैं। अगर 20 करोड़ मुसलमान चार-चार बच्चे पैदा करें तो उनकी आबादी 80 करोड़ होगी. हमारी आबादी घटकर 20 करोड़ हो जाएगी।”

पूंजा ने अपील की,“एक बार जब मुस्लिम आबादी 80 करोड़ तक पहुंच जाती है और हिंदुओं की संख्या कम हो जाती है, तो क्या आप देश में हिंदुओं की दुर्दशा की कल्पना कर सकते हैं? आपको घर बैठकर सोचना चाहिए कि अगर इस देश में मुस्लिम बहुसंख्यक हो गए तो हिंदुओं की क्या दुर्दशा होगी।”