कर्नाटक ‘कांग्रेस विधायक’ ने कहा कि जब ‘सुंदर नर्सें उन्हें दादाजी बुलाती थीं’ तो उन्हें दर्द होता था; बाद में माफ़ी मांगी

By : hashtagu, Last Updated : October 23, 2023 | 5:59 pm

बेलगावी, (कर्नाटक) 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक राजू कागे (Senior Congress MLA Raju Kage) के इस बयान से विवाद खड़ा हो गया है कि जब भी अस्पताल में सुंदर नर्सें (Beautiful nurses) उन्हें “दादाजी” कहकर पुकारती थीं तो उन्हें दर्द होता था। चौतरफा आलोचनाओं के बाद 65 वर्षीय विधायक ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगते हुए एक वीडियो बनाया।

राजू कागे ने शनिवार को बेलगावी जिले के अमरखोड़ा में दशहरा उत्सव के तहत आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान यह बयान दिया।

नर्सों के खिलाफ अनुचित बयान के लिए वरिष्ठ विधायक की आलोचना की गई। हंगामे के बाद कागे ने एक वीडियो बनाकर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी। उन्‍होंने कहा, “मेरा इरादा किसी को दु:ख पहुंचाना नहीं था। मैंने ऐसा बयान देकर अपने बूढ़े होने का दु:ख साझा किया था। अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।”

विधायक ने कहा, “मैंने किसी कमरे में छिपकर बात नहीं की है। मैंने जिम्मेदारी के साथ एक सार्वजनिक बैठक में यह टिप्पणी की थी। टिप्पणी सिर्फ यह कहने के लिए थी कि मैं बूढ़ा हो गया हूं। लेकिन इसके हजारों मतलब निकाले जा सकते हैं। इसे तोड़ने-मरोड़ने या अलग अर्थ देने की जरूरत नहीं है।” राजू कागे बेलगावी जिले के कागवाड निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।