नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को उड़ान योजना पर नियंत्रक महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि चप्पल पहनकर हवाई यात्रा करने का उनका वादा अन्य वादों की तरह हवा में उड़ गया है। क्योंकि यह योजना 93 प्रतिशत मार्गों पर काम नहीं करती।
इस महीने की शुरुआत में संसद में पेश की गई सीएजी रिपोर्ट पर खड़गे ने कहा, ”मोदी सरकार का चप्पल पहनकर हवाई यात्रा करने का वादा उनके अन्य वादों की तरह हवा में उड़ गया है। ये हम नहीं, सीएजी रिपोर्ट कह रही है।’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “यह योजना 93 प्रतिशत मार्गों पर काम नहीं करती । एयरलाइंस का कोई स्वतंत्र ऑडिट भी नहीं हुआ। बहुप्रचारित हेलीकाप्टर सेवाएं भी
रुका रही। सिर्फ झूठ और बयानबाजी चल रही है। भारत अब ऐसी अक्षम सरकार को माफ नहीं करेगा।”
उनकी यह टिप्पणी सीएजी की रिपोर्ट के कुछ दिनों बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि उड़ान-3 तक, आवंटित मार्गों में से 52 प्रतिशत (774 मार्गों में से 403) परिचालन शुरू नहीं किया जा सका। शुरू किए गए मार्गों में से केवल 112 मार्गों (30 प्रतिशत) ने परिचालन पूरा किया।
रिपोर्ट के मुताबिक इन 112 मार्गों में से, 17 आरसीएस हवाई अड्डों को जोड़ने वाले केवल 54 मार्ग (सम्मानित मार्गों का 7 प्रतिशत) मार्च 2023 तक तीन साल की रियायती अवधि से परे परिचालन को बनाए रख सके।