खरगे बोले, दो चरणों के चुनाव से ‘नरेंद्र मोदी’ बहुत छटपटा रहे…!

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत चांपा के भालेराव मैदान में कांग्रेस

  • Written By:
  • Updated On - April 30, 2024 / 10:33 PM IST

रायपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र (Janjgir-Champa Lok Sabha constituency) अंतर्गत चांपा के भालेराव मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी शिवकुमार डहरिया के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान खरगे ने कहा कि दो चरणों के चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी बहुत छटपटा रहे हैं, उन्हें पता चल गया है कि सत्ता उनके हाथ से फिसल रही है। इसी डर में वे चिड़-चिड़े हो गए हैं और ऊट-पटांग भाषण दे रहे हैं। PM मोदी अपनी तुलना इंदिरा गांधी जी, राजीव गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी से करते हैं। लेकिन उनके सामने नरेंद्र मोदी कुछ भी नहीं हैं। कहा कि आजादी के समय BJP के पुरखे गुपचुप तरीके से अंग्रेजों के लिए काम करते थे। वहीं कांग्रेस ने लोकतंत्र और संविधान को इतने वर्षों तक मजबूत बनाकर रखा, तभी जाकर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन पाए हैं।

  • खरगे ने कहा कि नरेंद्र मोदी की गारंटी थी कि विदेशों से काला धन वापस लाऊंगा। सबके खाते में 15 लाख रुपए दूंगा। युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां दूंगा। किसानों की आमदनी दोगुनी कर दूंगा। देश में बुलेट ट्रेन चलवाऊंगा। लेकिन किया कुछ भी नहीं, क्योंकि वे ‘झूठों के सरदार’ हैं। नरेंद्र मोदी और BJP के नेता ‘400 पार’ की बात कर रहे हैं। वे 400 पार की बात इसलिए कर रहे हैं ताकि संविधान बदल सकें। इसलिए यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है।

यह भी पढ़ें : अपना सूपड़ा साफ होते देख कांग्रेस संविधान और आरक्षण खत्म होने का भ्रम फैला रही है! जमकर बरसे विष्णुदेव साय

यह भी पढ़ें : कांग्रेस पूरी तरह एक झूठी और षड्यंत्रकारी पार्टी बन चुकी है! संजय ने छोड़े सियासी तीर