तियानजिन (चीन): शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के समिट में हिस्सा लेने पहुंचे सदस्य देशों के नेताओं की ग्रुप फोटो सामने आई है। मंच पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और तुर्किए के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन एक साथ नजर आए।
मेजबान राष्ट्रपति शी जिनपिंग मंच के बीच में खड़े थे। उनके पास पुतिन खड़े थे, जबकि पीएम मोदी और शहबाज शरीफ कुछ दूरी पर नजर आए। SCO समिट की इस पहली पंक्ति की फोटो ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी ध्यान खींचा।
फोटो सेशन से पहले पीएम मोदी ने मेजबान शी जिनपिंग और उनकी पत्नी से हाथ मिलाया। इसके अलावा पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. ओली, मिस्त्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबौली और बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको से भी मुलाकात की।
मोदी ने मुइज्जू से कहा, “भारत-मालदीव का सहयोग हमारे लोगों के लिए विशेष है।” वहीं के.पी. ओली से मुलाकात पर उन्होंने कहा, “नेपाल के साथ हमारे संबंध गहरे और विशेष हैं।”
SCO समिट के इतर पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई। इस बैठक में दोनों नेताओं ने भारत-चीन सीमा पर शांति और स्थिरता बनाए रखने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों को आपसी सम्मान, हित और संवेदनशीलता के आधार पर आगे बढ़ना चाहिए।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों नेताओं ने सहमति जताई कि भारत और चीन प्रतिद्वंद्वी नहीं बल्कि विकास साझेदार हैं, और मतभेदों को विवाद नहीं बनने देना चाहिए।