कोलकाता, 1 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (Ruling Trinamool Congress) के नेता और कार्यकर्ता जनता का पैसा लूट रहे हैं। मैंने इसे रोकने का संकल्प लिया है।
प्रधानमंत्री के मुताबिक, किसी ने भी सत्ताधारी पार्टी के नेता के आवास से नोटों के एसे बंडल जब्त होते नहीं देखा, शायद आपने सिनेमाघरों में भी इतनी बड़ी नकदी बरामदगी नहीं देखी होगी।
पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके कार्यों ने उन्हें तृणमूल कांग्रेस का दुश्मन नंबर 1 बना दिया है। लेकिन मैं डरा हुआ नहीं हूं। क्या मुझे उन्हें जनता का पैसा लूटने की इजाजत देनी चाहिए?
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘‘मैं पश्चिम बंगाल की जनता को गारंटी दे रहा हूं कि जिन लोगों ने जनता का पैसा लूटा है, उन्हें एक न एक दिन जनता को पैसा लौटाना ही होगा। मोदी पीछे हटने वाले व्यक्ति नहीं हैं। मोदी उनकी गालियों और हमलों से नहीं डरते।”
यह भी पढ़ें : ‘सुप्रीम कोर्ट के आदेश से भविष्य में कीमतों में बढ़ोतरी और अस्पतालों के विस्तार पर पैदा होगा संकट’