‘कभी नहीं पूछा कि कितने दुश्मन जेट गिराए गए’: राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष पर हमला किया

By : dineshakula, Last Updated : July 28, 2025 | 3:13 pm

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने सोमवार को लोकसभा में विपक्ष को कड़ा जवाब दिया, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के परिणामों पर सवाल उठाए थे। यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में लॉन्च किया गया था, जिसमें 22 अप्रैल को 26 लोगों की जान गई थी। सिंह ने कहा कि इस तरह की चर्चाओं का फोकस भारतीय सेना की उपलब्धियों पर होना चाहिए, न कि सवाल उठाने पर। उन्होंने कहा, “अगर आपको सवाल पूछना ही है तो यह सवाल कीजिए कि क्या भारत ने आतंकी ठिकानों को नष्ट किया? और इसका जवाब है, हां।”

राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की प्रभावशीलता और सटीकता की सराहना करते हुए कहा, “अगर कोई सवाल है तो यह होना चाहिए कि क्या ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा? इसका उत्तर है, हां। क्या आतंकवादियों के प्रमुखों को नष्ट किया गया? हां। अगर आप सवाल पूछना चाहते हैं तो यह पूछिए कि क्या इस ऑपरेशन में हमारे किसी बहादुर सैनिक को चोट लगी? इसका उत्तर है, नहीं, हमारे किसी सैनिक को चोट नहीं आई।”

ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले के बाद किया गया था, जिसमें 22 अप्रैल को 26 लोग मारे गए थे। भारत ने पाकिस्तान-आधिकारिक कश्मीर और पाकिस्तान में नौ आतंकी हब्स को निशाना बनाकर 100 से अधिक आतंकियों को निष्क्रिय किया। 7 मई के ऑपरेशनों के बाद, भारत और पाकिस्तान ने 10 मई को एक युद्धविराम समझौते पर सहमति जताई थी।