हमारी भूमि और भाषा हमेशा पहले : डीके शिवकुमार

By : hashtagu, Last Updated : February 14, 2024 | 5:59 pm

बेंगलुरू, 14 फरवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (Deputy CM DK Shivakumar) ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार के लिए मातृ भूमि और कन्नड़ भाषा प्राथमिकता (Kannada language priority) के शीर्ष पर है। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेेस कमेटी के दफ्तर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”अधिकांश मराठी लोग जो बेलगावी में रह रहे हैं, वो कर्नाटक के बेलगावी से हैं। हमारे लिए कर्नाटक की भूमि और भाषा हमेशा ही प्राथमिकता के शीर्ष पर रहा है। लिहाजा हम सभी को एकजुट रहना चाहिए।”

पत्रकारों के इस सवाल का जवाब देते हुए कि क्या महाराष्ट्र एकीकरण समिति (एमईएस) ने महाराष्ट्र सरकार से बेलगावी में एक कार्यालय स्थापित करने का अनुरोध किया था?

उन्होंने कहा, “सरकार ने बेलगावी जिले के ग्रामीण इलाकों में लोगों के लिए बहुत सारे बुनियादी ढांचे का निर्माण किया है। हम अपनी जमीन पर रह रहे हैं। अपनी हवा में सांस ले रहे हैं। अपना पानी पी रहे हैं और अपनी जमीन पर खेती कर रहे हैं। हम बेलगावी के ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए आगामी बजट में 900 करोड़ रुपए की परियोजना की घोषणा करेंगे।”

लोकसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “उम्मीदवारों की सूची तैयार हो रही है। मुख्यमंत्री और मेरी बातचीत हुई है और हम एआईसीसी महासचिव के साथ इस पर चर्चा करेंगे। सूची तैयार होने के बाद हाईकमान को भेज दी जाएगी।” जब उनसे पूछा गया कि 40 फीसदी कमीशन के आरोपों से जुड़ी जांच में धीमी प्रगति पर हाईकोर्ट ने असंतोष जताया है तो उन्होंने कहा, ‘जांच एक कमेटी को दी गई है, यह उनका काम है।’