वज़ीरिस्तान आत्मघाती हमले को लेकर पाकिस्तान ने भारत पर लगाया आरोप, भारत ने किया सख्त खंडन
By : hashtagu, Last Updated : June 29, 2025 | 11:31 am

नई दिल्ली: भारत सरकार ने पाकिस्तान (Pakistan) के उस आरोप को सख्ती से खारिज कर दिया है, जिसमें वज़ीरिस्तान में हुए आत्मघाती हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया गया है। इस हमले में 13 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी। रविवार को विदेश मंत्रालय (MEA) ने स्पष्ट रूप से कहा कि पाकिस्तान सेना का यह आरोप “निराधार” है और “घोर निंदा योग्य” है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर बयान जारी करते हुए कहा,
“हमने पाकिस्तान सेना का वह आधिकारिक बयान देखा है जिसमें 28 जून को वज़ीरिस्तान में हुए हमले के लिए भारत को दोषी ठहराया गया है। हम इस बयान को घोर तिरस्कार के साथ खारिज करते हैं।”
यह हमला शनिवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तर वज़ीरिस्तान ज़िले में हुआ था, जहां एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को पाकिस्तानी सेना के काफिले में टक्कर मार दी। इस धमाके में 13 सैनिक मारे गए, 10 जवान घायल हुए और 19 नागरिक भी जख्मी हुए हैं।
पाकिस्तान की सेना के मीडिया विभाग ISPR ने इस हमले के लिए फितना-अल-खवारिज नामक एक समूह को जिम्मेदार बताया है, हालांकि अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
बताया जा रहा है कि यह हमला उस अभियान के कुछ ही दिनों बाद हुआ है जिसमें दक्षिण वज़ीरिस्तान में दो सैनिक मारे गए थे और जवाबी कार्रवाई में 11 आतंकियों को मार गिराया गया था।
AFP के अनुसार, 2021 में तालिबान की अफगानिस्तान में सत्ता में वापसी के बाद, पाकिस्तान में खासकर सीमावर्ती इलाकों में हिंसा में तेज़ी आई है। पाकिस्तान ने अफगान तालिबान पर आरोप लगाया है कि वे अपनी जमीन का उपयोग पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों के लिए करने दे रहे हैं, जिसे तालिबान ने खारिज किया है।
इस साल की शुरुआत से अब तक 290 से अधिक लोग, जिनमें अधिकतर सुरक्षा बलों के जवान हैं, इन हमलों में मारे जा चुके हैं। खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान इस हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र हैं।
भारत की ओर से आए इस सख्त खंडन से दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच बढ़ते तनाव और क्षेत्रीय अस्थिरता की स्थिति एक बार फिर उजागर हो गई है।