पुलिस ने सपा सांसदों को संभल जाने से रोका, यूपी-दिल्ली बॉर्डर के पास लगा भारी जाम
By : hashtagu, Last Updated : November 30, 2024 | 2:32 pm
मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी के सांसद और सपा प्रतिनिधिमंडल में शामिल हरेंद्र मलिक को यूपी गेट पर रोका गया। दिल्ली से संभल जाते हुए मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर बॉर्डर पर रोक लिया गया। इसकी वजह से लंबा जाम देखने को मिला। इसके साथ साथ दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर संभल के सांसद जिया उर रहमान वर्क और रामपुर के सांसद मोहिबुल्ला नदवी को भी रोका गया है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बड़ी संख्या पर पुलिस तैनात थी और जैसे ही सपा सांसद वहां पहुंचे, उनकी गाड़ियों को रोक दिया गया। पुलिस ने एक-एक गाड़ी को चेक कर आगे जाने की अनुमति दी। इसके चलते पीछे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिसकर्मियों ने मुजफ्फरनगर के सपा सांसद हरेंद्र मलिक से कहा कि उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं है। एसीपी के आने पर ही पोजीशन क्लियर हो पाएगी।
इस मौके पर सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि यह सत्ताधारी पार्टी की मनमानी है। इसके चलते उन्हें आगे जाने से रोका जा रहा है। कोई भी व्यक्ति कहीं भी जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह संभल जरूर जाएंगे और अगर पुलिस ने उन्हें रोका, तो कानून के दायरे में वह अगला कदम उठाएंगे। फिलहाल सांसदों को काफी देर रूकने के बाद दिल्ली वापस लौटना पड़ा है। उन्होंने कहा है कि वह इस मुद्दे को सोमवार को संसद में जरूर उठाएंगे। उनके रोके जाने के दौरान कई किलोमीटर का जाम लगा रहा।