आजम बोले– जेल बदली तो लगा एनकाउंटर हो जाएगा, बेटे से कहा– जिंदगी रही तो ऊपर मिलेंगे

By : dineshakula, Last Updated : October 27, 2025 | 12:53 pm

रामपुर / लखनऊ: सपा नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान (Azam Khan) ने खुलासा किया है कि जेल बदले जाने के दौरान उन्हें एनकाउंटर का डर सताया था। उन्होंने कहा कि एक रात करीब साढ़े तीन बजे उन्हें सोते से उठाकर जेल शिफ्ट किया गया, तब उन्हें लगा कि अब वे जिंदा नहीं लौटेंगे।

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल के पॉडकास्ट इंटरव्यू में आजम ने कहा –

“मुझे और मेरे बेटे अब्दुल्ला को रात में अचानक जेल से बाहर निकाला गया। अलग-अलग गाड़ियां लाई गईं। मैंने बेटे को गले लगाया और कहा – बेटा, जिंदगी रही तो मिलेंगे, नहीं रही तो ऊपर मिलेंगे।”

अक्टूबर 2023 में आजम खान को रामपुर जेल से सीतापुर जेल, और उनके बेटे अब्दुल्ला को हरदोई जेल भेजा गया था।

आजम खान के इंटरव्यू की प्रमुख बातें:

1. जेल बनी फांसीघर जैसी:
आज़म बोले – “मैं 23 महीने अब्दुल्ला के साथ एक कोठरी में रहा। वहां खिड़की तक नहीं थी। रातभर लाठी लेकर सांप-बिच्छुओं से खुद को बचाता था।”

2. परिवार पर भी केस:
उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी तंजीन फातिमा जेल में गिर गई थीं, जिससे उनकी हंसली टूट गई। “बीवी पर भी चोरी और लूट के केस लगा दिए गए।”

3. शिक्षा को गुनाह बताया गया:
“मैंने रिक्शा और बीड़ी मजदूरों के बच्चों को डॉक्टर-इंजीनियर बनाना चाहा… यही मेरा गुनाह है।” उन्होंने कहा कि जोहर यूनिवर्सिटी सर सैयद अहमद खां की सोच से प्रेरित है।

4. राजनीति ने अपराधी बना दिया:
“मैं मंत्री था, इसलिए सियासत ने मुझे अपराधी बना दिया। मेरे रिश्तेदारों, साथियों, यहां तक कि बूढ़ी मां और बहन पर भी मुकदमे कर दिए गए।”

5. 94 से ज्यादा मुकदमे:
आजम ने कहा, “मेरे खिलाफ करीब 94 केस दर्ज हैं। हर केस में जमानत मिली, लेकिन हर बार नई धाराएं जोड़ दी जाती हैं ताकि जेल में रखा जा सके।”

6. छोटे-छोटे आरोप:
“मुझ पर ‘मुर्गी’ और ‘पायल’ चोरी जैसे केस लगाए गए। कहा गया कि शराब की दुकान लूटी। यह सब सियासी साजिश थी।”

आजम खान सितंबर 2023 में लगभग 1 साल 11 महीने जेल में रहने के बाद रिहा हुए थे। हाईकोर्ट ने उन्हें बीयर बार कब्जे मामले में जमानत दी थी।

रिहाई के बाद 9 अक्टूबर को सपा प्रमुख अखिलेश यादव उनसे रामपुर में मिलने पहुंचे। अखिलेश ने कहा था,

“आजम साहब सपा के दरख्त हैं। भाजपा सरकार आजम परिवार पर केस करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती है।”