प्रधानमंत्री मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, ऑपरेशन सिंदूर पर हो सकती है बड़ी बात

By : hashtagu, Last Updated : May 12, 2025 | 4:27 pm

नई दिल्ली, 12 मई — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। यह संबोधन ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद उनका पहला सार्वजनिक बयान होगा।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी इस दौरान सैन्य कार्रवाई, राष्ट्रीय सुरक्षा और भविष्य की रणनीति पर बात कर सकते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में कई आतंकी और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था।

फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर लागू है, लेकिन पिछले चार दिनों तक चले संघर्ष में दोनों देशों के बीच भारी गोलीबारी और मिसाइल हमलों का आदान-प्रदान हुआ।

प्रधानमंत्री का यह संबोधन ऐसे समय में आ रहा है जब देशभर में सुरक्षा को लेकर चिंता और राष्ट्रीय एकजुटता की भावना चरम पर है। राष्ट्र को उनके संबोधन से आगे की दिशा को लेकर अहम संकेत मिल सकते हैं।