दिनकर की कविता और रामचरित मानस की चौपाई के साथ सेना ने दिखाई पाकिस्‍तान की बर्बादी की तस्वीर

By : ira saxena, Last Updated : May 12, 2025 | 4:06 pm

नई दिल्ली, 12 मई — भारतीय वायुसेना के डीजीएमओ एयर मार्शल एके भारती (AK Bharthi) ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।

एयर मार्शल भारती ने कहा कि भारत की कार्रवाई केवल आतंकवाद के खिलाफ थी, लेकिन पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों का समर्थन कर खुद को इस लड़ाई में शामिल कर लिया। उन्होंने कहा कि इस वजह से पाकिस्तान को जो भी नुकसान हुआ है, उसके लिए वह खुद जिम्मेदार है।

भारतीय वायुसेना के अनुसार, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान द्वारा दागी गई मिसाइलों और रॉकेटों को सफलतापूर्वक नाकाम किया। इनमें चीन की PL-15E और तुर्की में बनी मिसाइलें भी शामिल थीं। एयर मार्शल भारती ने बताया कि भारत की स्वदेशी ‘आकाश’ मिसाइल प्रणाली ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि भारत के पास कई स्तरों वाला एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसमें लो लेवल फायरिंग से लेकर लॉन्ग रेंज मिसाइलें शामिल हैं। सभी भारतीय सैन्य अड्डे पूरी तरह सक्रिय हैं और किसी भी मिशन के लिए तैयार हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता और रामचरित मानस की चौपाई का पाठ किया गया, जिससे पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश दिया गया।

भारतीय सेना का कहना है कि भविष्य में भी अगर पाकिस्तान की ओर से कोई खतरा हुआ, तो उसका जवाब पूरी ताकत से दिया जाएगा।