प्रधानमंत्री मोदी बिहार के बूथ कमेटी अध्यक्ष और पन्ना प्रमुखों को ‘मिशन 400 पार’ की देंगे टिप्स

By : hashtagu, Last Updated : April 1, 2024 | 8:36 pm

पटना, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा ने बिहार की सभी 40 लोकसभा सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव (Prime Minister Narendra Modi Lok Sabha elections) की तैयारियों को धार देने के लिए मगंलवार को बिहार के सभी बूथ कमेटी अध्यक्ष और सभी पन्ना प्रमुखों से सीधा संवाद (Direct communication with Panna Pramukhs) करेंगे।

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को प्रदेश के सभी बूथ कमेटी अध्यक्ष, सभी पन्ना प्रमुखों और लाखों कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव की तैयारियों को जानना और उसे गति देना है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने संवाद में कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करेंगे तथा उनका मार्गदर्शन करेंगे। भाजपा इस चुनाव में प्रदेश की सभी 40 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है। इस बार एनडीए 400 पार अवश्य करेगी।

यह भी पढ़ें : दिल्ली आबकारी नीति मामला : केजरीवाल पहुंचे तिहाड़ जेल, सरकार के सामने ‘व्यावहारिक समस्याएं’