पीएम मोदी और सीएम नीतीश की जोड़ी पर जनता का भरोसा बरकरार: जीतन राम मांझी

By : madhukar dubey, Last Updated : November 24, 2024 | 4:04 pm

गया, 24 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्री जीतन राम मांझी(Minister Jitan Ram Manjhi) ने महाराष्ट्र और बिहार में एनडीए के शानदार प्रदर्शन के लिए पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार(PM Modi and CM Nitish Kumar for the excellent performance of NDA) का आभार जताया है।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के चमत्कारी नेतृत्व में हमने बड़ी जीत दर्ज की है। सीएम नीतीश कुमार के प्रयास और डबल इंजन सरकार के कामों की वजह से हमने बिहार की चारों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है। आगामी 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की जनता का भरोसा पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर कायम है। विपक्ष के भ्रामक प्रचार को जनता ने खारिज कर दिया है। लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने जनता को गुमराह करने का काम किया लेकिन इस बार जनता ने उनकी नकारात्मक राजनीति को नकार दिया है। हम और हमारा गठबंधन आरक्षण और संविधान के समर्थन में है। इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता।

इससे पहले बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने भी कहा था कि यह सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार की नीतियों में जनता के भरोसे का परिणाम है। इस जीत के लिए हम कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त करते है। यह जीत जनता की उम्मीदों को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी देश और तमाम राज्यों को आगे बढ़ाने में लगे हैं, उसका उदाहरण महाराष्ट्र की यह जीत है।

मंत्री नीरज कुमार बबलू ने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता और उनकी नीतियों को जनता ने मान्यता दी है।

बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए ने शनिवार को चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए उपचुनाव में शानदार जीत हासिल की। ​​उसने इमामगंज सीट बरकरार रखी। वहीं तरारी, रामगढ़ और बेलागंज सीटें ‘इंडिया’ ब्लॉक से छीन ली।

यह भी पढ़ें:  निर्देशक आदित्य संग स्वर्ण मंदिर पहुंचें रणवीर, मत्था टेक बोले- ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’