पंजाब सीएम भगवंत मान पीड़ित परिवारों की चिंता करने की बजाय कर रहे केजरीवाल का बचाव : संबित पात्रा

By : madhukar dubey, Last Updated : March 23, 2024 | 11:25 pm

नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP National spokesperson Sambit Patra) ने पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब से हुई मौत पर दुख जाहिर करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) के रवैये की कड़ी आलोचना की है। पात्रा ने कहा कि पंजाब के संगरूर में जहरीली शराब की वजह से 21 मौतें हुई हैं और जिस तरह की खबरें आ रही हैं, उससे लग रहा है कि यह संख्या और भी बढ़ सकती है।

  • उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद है और दुख की इस घड़ी में भाजपा पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। लेकिन ऐसे दुखद समय में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जहरीली शराब से पीड़ित परिवारों की चिंता करने और वहां की स्थिति को संभालने की बजाय दिल्ली में शराब घोटाले में लिप्त भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल के बचाव के लिए आंदोलन करने आए हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि जिस समय अपने राज्य ( पंजाब ) में मौतें हो रही हों, उस समय दूसरे राज्य में आकर इस तरह का ड्रामा करना उचित नहीं है और उन्हें अपने राज्य में रहकर जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और सीरियस लोगों के लिए गंभीरता से काम करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : ‘सभ्य दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं’, प्रियंका गांधी ने की मॉस्को हमले की निंदा