छवि चमकाने के लिए नैरेटिव सेट कर रहे राहुल गांधी, जनता सिखाएगी सबक : चंद्रशेखर बावनकुले

By : hashtagu, Last Updated : August 2, 2024 | 9:32 pm

नागपुर, 2 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) को ईडी का डर सताने पर महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Maharashtra BJP State President Chandrashekhar Bawankule) ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को क्या डर है? वो क्यों डर रहे है। अगर ईडी आना चाह रही है तो आने देना चाहिए। अगर उनके खिलाफ ईडी के पास कोई जानकारी होगी तो वो आएगी। दोषी होंगे, तो कारवाई करेगी, नहीं होंगे तो छोड़ देगी। डरते क्यों हैं। अफवाह क्यों फैला रहे हैं। केवल सहानुभूति बटोरने के लिए ये सब किया जा रहा है।

राहुल गांधी अपनी इमेज चमकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। राहुल गांधी पीएम मोदी के खिलाफ नैरेटिव सेट करके सियासत करना चाह रहे हैंं, लेकिन देश की जनता उनके मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी।

दरअसल कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन पर छापे की योजना बना रहा है।

उन्होंने कहा कि ईडी के कुछ अंदरूनी लोगों ने उन्हें छापेमारी की योजना के बारे में बताया है और वह उनका इंतजार कर रहे हैं। शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा, ” ईडी के अंदरूनी लोगों ने मुझे बताया है कि उन पर छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। मैं उनका खुले दिल से इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्कुट पर मिलेंगे।”