राहुल गांधी वोट चोरी पर बड़ा खुलासा करेंगे, चुनाव आयोग पर फिर उठाए सवाल
By : hashtagu, Last Updated : August 7, 2025 | 1:51 pm
रायपुर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि वो थोड़ी देर में वोट चोरी पर बड़ा खुलासा करेंगे। राहुल की यह प्रेस कांफ्रेंस बिहार के वोटर वेरिफिकेशन मामले पर होगी। कांग्रेस ने सोशल मीडिया X पर इसका ऐलान किया और कहा कि राहुल गांधी चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाएंगे। यह पिछले 15 दिनों में राहुल का चौथा बयान है, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
राहुल गांधी ने 2 अगस्त को कहा था कि भारत का इलेक्शन सिस्टम मर चुका है। उन्होंने यह भी दावा किया था कि लोकसभा चुनाव में धांधली हुई है और वह इसे साबित करेंगे। राहुल ने 1 अगस्त को चुनाव आयोग पर आरोप लगाया था कि वह वोटों की चोरी करा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास 100% प्रमाण हैं, जो यह साबित करेंगे कि चुनाव आयोग भाजपा के पक्ष में वोट चोरी कर रहा है।
राहुल के आरोपों की विस्तार से जानकारी:
-
2 अगस्त 2025: राहुल ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि वह संविधान की रक्षा करने वाली संस्था को नष्ट कर चुका है। उनके पास ऐसे सबूत हैं, जो दिखाएंगे कि चुनाव आयोग का कोई अस्तित्व नहीं है और वह ठीक से काम नहीं कर रहा है।
-
1 अगस्त 2025: राहुल ने कहा कि उनके पास चुनावों में धांधली के 100% प्रमाण हैं। वह इसे जल्द ही सार्वजनिक करेंगे।
-
24 जुलाई 2025: राहुल ने दावा किया कि चुनाव आयोग ने कर्नाटक में एक सीट पर धोखाधड़ी की है। उनके पास इसके 100% प्रमाण हैं और उन्होंने यह कहा कि हर सीट पर ऐसा हो रहा है।
चुनाव आयोग का जवाब:
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए 2 अगस्त को एक पत्र जारी किया। इसमें लिखा था कि कांग्रेस ने पहले भी इस तरह के आरोप लगाए थे और आयोग ने उन्हें जवाब भी दिया था। आयोग ने यह भी कहा कि यदि कांग्रेस को कोई कानूनी आपत्ति है, तो वह कोर्ट में चुनाव याचिका दाखिल कर सकती है।




