रक्षा मामलों की संसदीय स्थायी समिति की बैठक में राहुल ने उठाया ‘चीन’ का मुद्दा, भाजपा नेता हुए नाराज

शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भाजपा नेता चीन के मुद्दे पर एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए।

  • Written By:
  • Updated On - September 22, 2023 / 09:54 PM IST

नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। रक्षा मामलों की संसदीय स्थायी समिति (Parliamentary Standing Committee on Defense Affairs) की बैठक के दौरान शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) और भाजपा नेता चीन के मुद्दे पर एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए।

  • सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को पार्लियामेंट एनेक्सी भवन में रक्षा मामलों की संसद की स्थायी समिति की बैठक के दौरान चीन मुद्दे पर मुखर रहने वाले राहुल गांधी ने एक बार फिर यह मामला उठाया।

चीन पर राहुल गांधी के सवालों से नाराज सत्ताधारी पार्टी के नेता बैठक के लिए सूचीबद्ध मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे। सूत्र ने कहा कि राहुल गांधी ने चीन के लद्दाख में भारत की जमीन पर कब्जा करने का मुद्दा उठाया। और सत्तारूढ़ दल के सदस्यों के सूचीबद्ध मामलों पर ध्यान केंद्रित करने की इच्छा के बावजूद, कांग्रेस नेता चीन का मुद्दा उठाते रहे।

  • सूत्र ने कहा कि मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, जब राहुल गांधी बैठे थे तो पार्टी के एक और पुराने नेता ने बैठक में ‘वन रैंक, वन पेंशन’ का मुद्दा उठाया। बैठक के दौरान सत्ता पक्ष के सदस्यों ने नाराज होकर कहा कि मामले का राजनीतिकरण करने के लिए ये मुद्दे उठाए जा रहे हैं।

यह पहली बार नहीं जब राहुल गांधी ने लद्दाख में चीन के भारतीय जमीन पर कब्जा करने का मुद्दा उठाया है। राहुल गांधी ने पिछले महीने अपने आठ दिवसीय लद्दाख, लेह और कारगिल दौरे के दौरान कहा था कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर चुप हैं। राहुल गांधी ने साल 2020 में चीन को क्लीन चिट देने को लेकर भी प्रधानमंत्री पर पलटवार किया था।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस का BJP पर वार! सुशील बोले-धान ‘खरीदी’ में केंद्र का योगदान शून्य