राजस्थान के मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी चुनाव हारे, इस्तीफा दिया

By : hashtagu, Last Updated : January 9, 2024 | 3:17 pm

जयपुर, 8 जनवरी (आईएएनएस)। राजस्थान के आईजीएनपी और कृषि विपणन राज्यमंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टी.टी. (Minister of State for Agricultural Marketing Surendra Pal Singh T.T.) ने श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव में हार के बाद सोमवार को अपने पद से इस्तीफा (Resignation from office) दे दिया। बतौर उम्‍मीदवार चुनाव से पहले मंत्री पद की शपथ लेकर उन्‍होंने इतिहास रचा था। राजभवन के एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंत्री का इस्तीफा राज्यपाल कलराज मिश्र को भेज दिया और उन्होंने स्वीकार कर लिया।

  • श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रूपिंदर सिंह कूनर ने मंत्री को 11,283 वोटों के अंतर से हराया।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने “जनादेश को खुशी से स्वीकार किया और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। फिर भी वह निर्वाचन क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए समर्पित रहेंगे।”