रेड कॉरिडोर बस्तर अब विकास का ग्रीन कॉरिडोर बन रहा है: पीएम मोदी का स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा बयान

प्रधानमंत्री ने कहा, "देश जानता है कि हमारे देश का बहुत बड़ा जनजातीय क्षेत्र नक्सलवाद और माओवाद के दायरे में लंबे समय से पीड़ित था।

  • Written By:
  • Publish Date - August 15, 2025 / 11:45 AM IST

नई दिल्ली: देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने जहां एक ओर देशवासियों से विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की दिशा में काम करने की अपील की, वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र का भी उल्लेख किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, “देश जानता है कि हमारे देश का बहुत बड़ा जनजातीय क्षेत्र नक्सलवाद और माओवाद के दायरे में लंबे समय से पीड़ित था। खासकर आदिवासी परिवारों को इसका सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। आदिवासी माताओं और बहनों ने अपने होनहार बच्चों को खो दिया, जबकि कई नौजवानों को गलत रास्ते पर खींच लिया गया, जिससे उनके जीवन की दिशा ही बदल गई।”

उन्होंने यह भी कहा, “हमने सख्त कदम उठाए और माओवाद के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया। एक समय था जब देश के सवा सौ से ज्यादा जिले नक्सलवाद से प्रभावित थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर सिर्फ 20 जिले रह गई है। हमारी प्राथमिकता जनजातीय समाज की सेवा और उनके जीवन को बेहतर बनाना था।”

पीएम मोदी ने बस्तर क्षेत्र की स्थिति पर बात करते हुए कहा, “कभी बस्तर को याद करते ही माओवाद, नक्सलवाद और बम-बंदूक की आवाजें सुनाई देती थीं। लेकिन अब वही बस्तर, नक्सलवाद से मुक्त होकर ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को जन्म दे रहा है। वहां के नौजवान आज ‘भारत माता की जय’ बोलते हुए खेल के मैदान में उतरते हैं, जो एक नया उत्साह और ऊर्जा लेकर आता है।”

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, “वो क्षेत्र जो कभी रेड कॉरिडोर के रूप में जाना जाता था, आज विकास का ग्रीन कॉरिडोर बन रहा है, जो हमारे लिए गर्व की बात है। इन क्षेत्रों को कभी लाल रंग से रंग दिया गया था, लेकिन हमने वहां संविधान, कानून और विकास का तिरंगा लहराया है। यह बदलाव हमारी एकजुटता और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है।”