बिहार में फ्लोर टेस्ट के पहले राजद विधायकों को तेजस्वी आवास पर रोका गया
By : hashtagu, Last Updated : February 10, 2024 | 9:06 pm
- बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव आवास पर शनिवार को अपराह्न तीन बजे से राजद के विधायकों की बैठक (RJD MLAs meeting) आयोजित की गई थी। बैठक के बाद विधायकों को रोक लिया गया है। इसके बाद तेजस्वी आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई तथा पत्रकारों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई।
- इसके बाद सभी विधायकों के बैग तेजस्वी यादव के आवास पहुंचने लगे। बताया जाता है कि विधायकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गई है।
राजद के प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने पत्रकारों से कहा कि सभी विधायकों की इच्छा हुई कि हम सभी अगले 48 घंटे तक साथ रहेंगे। प्रदेश और देश की राजनीति पर चर्चा करेंगे। उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या आपके विधायकों के टूटने का डर है, तब उन्होंने कहा कि हम जिंदाबाद थे, जिंदाबाद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : ‘हवन में हड्डी डालना सही नहीं’, राम मंदिर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर बरसे अमित शाह