PM मोदी के जन्मदिन पर शत्रुघ्न सिन्हा की भावुक पोस्ट, 2013 की तस्वीर शेयर कर कहा – “वन्स ए फ्रेंड, ऑलवेज ए फ्रेंड”

By : dineshakula, Last Updated : September 17, 2025 | 2:36 pm

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर जहां देश और विदेश से बधाइयों का सिलसिला जारी है, वहीं विपक्षी नेताओं की ओर से भी शुभकामनाएं दी जा रही हैं। इन्हीं में से एक बधाई संदेश चर्चा में आ गया है, जो टीएमसी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की ओर से आया है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए 2013 की एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वे पीएम मोदी के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “Once a friend, always a friend indeed!!!”।

उनका यह संदेश ना सिर्फ व्यक्तिगत जुड़ाव को दिखाता है बल्कि राजनीतिक गलियारों में इसे आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा पहले बीजेपी में थे और अटल बिहारी वाजपेयी तथा लालकृष्ण आडवाणी के दौर में सक्रिय राजनीति में आए। वे दो बार पटना साहिब से भाजपा के टिकट पर सांसद बने। लेकिन नरेंद्र मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके पार्टी नेतृत्व से मतभेद बढ़ने लगे।

2019 में उन्होंने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा लेकिन चुनाव हार गए। इसके बाद उन्होंने टीएमसी का रुख किया और 2024 में पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से लोकसभा पहुंचे।

अब जब बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के कुछ ही दिन बाकी हैं, शत्रुघ्न सिन्हा की यह पुरानी तस्वीर और दोस्ती भरी पोस्ट राजनीतिक संकेतों से खाली नहीं मानी जा रही।

क्या यह सिर्फ एक भावनात्मक संदेश है या फिर आने वाले चुनावों के पहले कोई नया समीकरण बन रहा है, इस पर राजनीतिक विश्लेषक नजर बनाए हुए हैं।