‘कहीं दोस्ती, कहीं कुश्ती’, ‘इंडिया’ गठबंधन पर फिर बरसे शहजाद पूनावाला

By : hashtagu, Last Updated : May 20, 2024 | 1:53 pm

नई दिल्ली, 20 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण (Fifth phase of Lok Sabha elections) के मतदान के बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (BJP national spokesperson Shehzad Poonawala) ने ‘इंडिया’ गठबंधन पर जोरदार निशाना (India alliance) साधा है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “मित्रों, यह कैसा गठबंधन है? एक तरफ एनडीए में मिशन है, लेकिन ‘इंडिया’ गठबंधन में कन्फ्यूजन ही कन्फ्यूजन है। बंगाल में अधीर रंजन चौधरी कहते हैं कि ममता बनर्जी का भरोसा नहीं किया जा सकता। उनका कुछ पता नहीं है, वो अभी कतार में हमारे साथ खड़ीं हैं, लेकिन उनका कोई पता नहीं है, क्योंकि वो कल कहीं भी जा सकती हैं।

“ उन्होंने आगे कहा, “ममता कहतीं हैं कि कांग्रेस की 40 सीटें भी नहीं आने वाली। यह कैसा गठबंधन है? जो लोग सीट बांटने में एक नहीं हो पा रहे हैं, क्या वो लोग नेतृत्व देने में एक हो पाएंगे और इस गठबंधन का पूरा चरित्र ही ऐसा है।“ बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में उमर बनाम महबूबा हो रहा है।

पंजाब में कांग्रेस बनाम ‘आप’ हो रहा है और दिल्ली में ये लोग एक-दूसरे के गले मिल रहे हैं। बंगाल में भी कांग्रेस और टीएमसी के बीच युद्ध जारी है। केरल की स्थिति से भी आप वाकिफ ही हैं। ‘कहीं दोस्ती कहीं कुश्ती’ जैसी स्थिति इंडिया गठबंधन में है। ऐसे में क्या ये लोग देश को सही नेतृत्व दे पाएंगे? यह फैसला अब जनता को करना है।“ –आईएएनएस एसएचके/एसकेपी