बिहार चुनाव हार के बाद लालू परिवार में बवाल, रोहिणी आचार्य के आरोपों से पटना में उथल-पुथल
By : dineshakula, Last Updated : November 16, 2025 | 5:04 pm
पटना/दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद लालू यादव (Lalu Yadav) के परिवार में तनाव खुलकर सामने आ गया है। चुनाव नतीजों के एक दिन बाद राजनीति छोड़ने और परिवार से दूरी बनाने का ऐलान कर चुकीं रोहिणी आचार्य ने रविवार को दो और सोशल मीडिया पोस्ट कर तेजस्वी यादव और उनके सलाहकार संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए।
राबड़ी आवास में बढ़ते विवाद के बीच रोहिणी आचार्य शनिवार देर रात रोते हुए घर छोड़कर दिल्ली रवाना हो गईं। उनके बाद रविवार को तीन बहनें—रागिनी, राजलक्ष्मी और चंदा यादव भी अपने परिवार और बच्चों के साथ दिल्ली चली गईं। इस तरह राबड़ी आवास लगभग खाली हो गया है।
रविवार सुबह रोहिणी ने एक भावुक पोस्ट में लिखा कि उनसे उनका मायका छीन लिया गया और उन्हें “अनाथ” बना दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि घर में उन पर चप्पल उठाई गई और आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई गई। इसके साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद को किडनी देने के अपने पुराने फोटो और वीडियो फेसबुक पर पिन कर दिए।
दूसरे पोस्ट में रोहिणी ने दावा किया कि उन्हें “गंदी” कहा गया और आरोप लगाया गया कि उन्होंने पिता को “गंदी किडनी” लगवाई और इसके बदले करोड़ों रुपये व टिकट लिया। उन्होंने कहा कि शादीशुदा बेटियों को कभी भी अपने मायके की जिम्मेदारी न उठानी चाहिए, न ही अपने पिता को बचाने के लिए ऐसी कुर्बानी देनी चाहिए। रोहिणी ने लिखा कि उन्होंने तीन बच्चों, पति और ससुराल से बिना अनुमति लिए सिर्फ पिता को बचाने के लिए किडनी दी, लेकिन आज उसी त्याग को “गंदा” बताया जा रहा है।
पटना एयरपोर्ट पर रोहिणी ने कहा कि अब उनका कोई परिवार नहीं है, क्योंकि उन्हें ही परिवार से बाहर कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव और रमीज उन पर दबाव बनाते रहे। रोहिणी ने कहा कि पार्टी की हार पर सवाल पूछने पर गाली और चप्पल मिलने की नौबत आ जाती है।
इससे पहले 25 मई को लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया था, और तेज प्रताप ने उसकी वजह भी संजय यादव को बताया था।




