थरूर बोले : सरकार ने किसी भी जी20 कार्यक्रम के लिए विपक्ष को निमंत्रण नहीं भेजा
By : hashtagu, Last Updated : September 11, 2023 | 11:13 am
उन्होंने कहा, “यह कूटनीतिक जीत भले ही हो, मगर अफ़सोस की बात है कि सरकार अपने घरेलू कामकाज में सुलह और सहयोग का रवैया नहीं अपनाती है। विपक्ष के नेता (राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे) को आमंत्रण नहीं भेजा गया। वास्तव में कोई भी विपक्षी सांसद को जी20 के किसी भी कार्यक्रम, स्वागत समारोह, रात्रिभोज आदि में नहीं बुलाया गया।”
थरूर ने जी20 शिखर सम्मेलन का जिक्र करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “कोई भी अन्य लोकतंत्र वैश्विक मंच पर अपने ही संसदीय सहयोगियों की इस तरह उपेक्षा नहीं करेगा। दुख की बात है कि जी20 में जो समायोजन की भावना थी, वह भारतीय राजनीति में अनुपस्थित है।”
उन्होंने पिछली पोस्ट में दिल्ली घोषणा पर आम सहमति हासिल करने के लिए भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत की सराहना की थी।