नई दिल्ली, 9 फरवरी (आईएएनएस)। मोदी सरकार (Modi government) के दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट सत्र (last budget session) के आखिरी दिन शनिवार को लोकसभा में अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर पर चर्चा हो सकती है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया जाएगा और उन्हें धन्यवाद भी दिया जाएगा।
राम मंदिर पर लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब सरकार की तरफ से कौन देंगे, इसे लेकर फिलहाल रणनीति तैयार की जा रही है।सूत्रों के मुताबिक सरकार की तरफ से एक वरिष्ठ मंत्री को राम मंदिर पर चर्चा का जवाब देने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। बताया यह भी जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी स्वयं भी इस चर्चा का जवाब से सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के आखिरी बजट सत्र के आखिरी दिन शनिवार को लोकसभा में समापन भाषण दे सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम को 5 बजे के लगभग लोकसभा में अपना भाषण दे सकते हैं। हालांकि, सदन की कार्यवाही के एजेंडे के अनुसार समय में बदलाव भी हो सकता है।